धमतरी। जिले के बच्चे खुद को तराशने के लिए काफी लालायित हैं। बच्चे अपनी छुट्टियों का भरपूर उपयोग कर कर रहे हैं। वे सुबह खेल के मैदान पहुंचकर खेलों के गुर सीख रहे हैं।
दरअसल धमतरी जिले के अलग-अलग खेल मैदान में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा 17 मई से ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो अगले 15 जून तक चलेगा। इस कैम्प में बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण एक्सपर्ट कोच द्वारा दिया जा रहा है। शिविर को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह है। करीब सैकड़ो बच्चे हर दिन सुबह यहां खेलों का प्रशिक्षण लेने आते हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह शिविर बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है।
0 खेल के प्रति जागरूकता
खेल का वातावरण बनाने, नए खिलाड़ियों की रूझान खेलों की ओर बढ़ाने और उनमें खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकासखण्ड और जिला स्तर पर आगामी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धमतरी शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। इनमें बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब में जुड़ो एवं कराते, जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर एवं नूतन स्कूल में कुश्ती, जय मां विंध्यवासिनी व्यायाम शाला महिमासागर और दानीटोला में पॉवरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग, खेल मैदान रूद्री में एथलेटिक्स, सिटी क्लब में टेबल टेनिस, नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल में एथलेटिक्स, पॉवरलिफि्ंटग और वेटलिफ्टिंग तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं।