Home »  प्लेऑफ का पहला मुकाबला :  चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा
खेल

 प्लेऑफ का पहला मुकाबला :  चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सफर अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। आईपीएल में प्लेऑफ का पहला मुकाबला क्वालीफायर होगा जो कि चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शीर्ष दो में शामिल है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है।

इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे टिकट टू फिनाले हासिल करेगी। वहीं क्वालीफायर हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें उसकी भिड़ंत एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम से होगी। वहीं अब देखना है कि पहले क्वालीफायर में गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स में से कौन सी टीम विजेता बनती है।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी को चतुर रणनीतिकार माना जाता है लेकिन जब उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को यहां आईपीएल के पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। गुजरात टाइटंस के शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का सामना करने के लिए चेन्नई को अधिक जोर लगाना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था। शुभमन की इस पारी के कारण ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल से बाहर हो गई।

टीम इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।