तखतपुर। मवेशियों की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। 2 ट्रकों में 60 मवेशियों को भरकर बूचड़खाना ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसकी सूचना हिंदू रक्षा समिति को मिली। सूचना मिलते ही हिंदू रक्षा मंच की टीम मौके पर पहुंची। हिंदू रक्षा मंच की टीम को देख आरोपी ट्रक छोड़कर भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदू रक्षा समिति बिलासपुर को सूचना मिली थी कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम अरईबंद में रात करीब 1 बजे दो ट्रक में 50-60 मवेशियो को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। समिति के सदस्यों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सभी ट्रक छोड़कर भाग निकले। हिंदू रक्षा समिति के विनय मलिक, रवि यादव, सुशील निर्मलकर, समीर खांडे, अभिषेक खुराना, प्रिंस मौके पर मौजूद थे। लिदरी के भद्राखार में दो ट्रक सीजी 10डीजी 1525 और पीबी 13 बीएल 7401 में 60 से अधिक मवेशियों को रखा गया था। मामले की सूचना तखतपुर थाना में दी गई है। जप्त मवेशियों को लिदरी सरपंच पुष्पा राजेष महादेवा की देखरेख में रखा गया है। आरोपियों के विरूद्ध पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जा रही है। —-
