Home » मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे की कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे की कर दी हत्या

जांजगीर-चाम्पा. नैला चौकी क्षेत्र की महिला ने देवर के साथ चल रहे अवैध संबंध को जेल में बंद पति से छिपाने के लिए नाबालिग बेटे की हत्या कर दी। हत्या को हादसे को रूप देने शव को पत्थर से बांधकर घर के कुएं में फेंक दिया था। इसके बाद महिला खुद ही नैला थाना पहुंची और बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई। करीब एक माह बाद घर से दाे सौ मीटर दूर कुएं से नाबालिग का शव बाहर आया। लोगों ने इस सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अरोपी के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया।

मामला सुलझाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मामला सुलझाने के लिए अपराध के हर एंगल को देखा। बाद में मां और उसके नाबालिग के चाचा की गतिविधियां संदिग्ध होने पर रिमांड में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तब दोनों आरोपी ने मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार ग्राम मुड़पार निवासी द्ववासा बाई धीवर ने 14 अप्रैल को चौकी नैला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके 16 वर्षीय बेटे धीवर का किसी व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

13 मई को नाबालिग की लाश घर की बाड़ी से लगे कुएं मेें मिली। पुलिस ने मर्ग कायम किया। शव का पीएम करवाया। तब हत्या की पुष्टि हुई। बालक के पैर तार एवं पत्थर से बंधा हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर द्ववासा बाई धीवर एवं चाचा राजू धीवर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सारी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी मां और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महिला के पति एक हत्या के केश पर बिलासपुर जेल में बंद है। इस बीच महिला का संबंध देवर से बन गया। 13 अप्रैल को तिलई बैंक दोनो आरोपी द्ववासा बाई धीवर एवं राजू धीवर घर वापस आए। कुछ देर बाद नाबालिग घर पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख दिया। सारी जानकारी पति को देने की बात कहने लगा। पति को अवैध संबंध की जानकारी न हो इसलिए महिला ने देवर के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपी राजू धीवर मृतक बालक के गला एवं मुंह को दबाकर हत्या कर दी।

Search

Archives