Home » छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझी, स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भवन में मिली थी लाश
छत्तीसगढ़ रायगढ़

छात्र की हत्या की गुत्थी सुलझी, स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भवन में मिली थी लाश

रायगढ़। स्कूल परिसर में 11 साल के एक छात्र की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। छात्र की चचेरी बहन ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र की मौत उसी की चचेरी बहन ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा था। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
बता दें गुरूवार सुबह चिराईपानी निवासी छात्र प्रीतम चौहान 11 वर्ष का शव गांव के सरकारी स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भवन में मिली थी। बुधवार को वह परिजनों को खेलने जा रहा हूं कहते हुए घर से निकला था, फिर लौटकर घर नहीं आया। दूसरे दिन छात्र की लाश स्कूल परिसर से बरामद हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्यारे की पता-तलाश कर रही थी।

0 ऐसे पकड़ाया आरोपी
आरोपी तक पहुंचने पुलिस खोजी डॉग का भी सहारा लिया। डॉग हत्या में इस्तेमाल हथियार को सूंघते हुए मृतक के बड़े पिताजी के घर पहुंचा और चचेरी बहन उमा चौहान 19 वर्ष के पास मंडराने लगा। डॉग उसी के पास जाकर रूक गया और लड़की को सूंघने लगा। इसके बाद पुलिस उमा चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

0 चोरी का लगाते थे इल्जाम
उमा ने पुलिस को बताया कि वह प्रीतम के घर जाया करती थी। उसके घर कुछ माह पहले करीब 10 हजार रूपए की चोरी हुई थी। प्रीतम के परिजन उमा पर चोरी का आरोप लगाते थे और तुम चोर हो, तुमने हमारे घर में चोरी की है कहते थे। इससे उमा काफी खिन्न हो गई थी और इसी का बदला उन्होंने प्रीतम को मौत के घाट उतारकर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।