Home » नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। अलग-अलग मामलों में दो अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी का झांसा देकर लड़कियों को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद उनके साथ अनाचार किया। दोनों ही मामले पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को बेटी के गायब होने पर परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर पता-तलाश शुरू की। इसी बीच रविवार को सूचना मिली कि एक गांव में बच्ची को मकान में रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़की को मौके से बरामद कर लिया। वहीं आरोपी लवकुश राठौर को अपहरण और दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया गया है।

दूसरे मामले में 12 मई को परिजनों ने नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़की को रायगढ़ से बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने जमड़ीखुर्द निवासी आरोपी महेंद्र कुमार एक्का को पकड़ा है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Search

Archives