Home » साईकिल खाई में गिरी: पति की मौत, पत्नी घायल, खर्री नाला गोपालपुर की घटना
कोरबा

साईकिल खाई में गिरी: पति की मौत, पत्नी घायल, खर्री नाला गोपालपुर की घटना

कोरबा। गोपालपुर मोड़ पर खर्रीनाला पुलिया के पास साईकल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सिर में पत्थर से गंभीर चोट के कारण पति की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई है। दंपत्ति पैसा निकालने के लिए जनसेवा केन्द्र चैतमा आए थे।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलईकुंडी निवासी फेकुराम धनवार उम्र 56 पिता शिवचरण सिंह धनवार अपनी पत्नी चरण बाई उम्र 55 के साथ कल दोपहर रूपये निकालने के लिए साईकिल से लोकसेवा केन्द्र चैतमा पहुंचे थे। यहां जनसेवा केन्द्र में सरवर डाउन होने के कारण रूपए नहीं निकला। देर शाम निराश होकर फेकुराम धनवार अपनी पत्नी के साथ साइकिल से वापस घर ग्राम तिलई कुंडी के लिए रवाना हुआ। बताया जाता है कि शाम 6 बजे के लगभग गोपालपुर मोड़ पर खर्रीनाला पुलिया के पास पहुंचा था कि अचानक साईकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में फेकुराम के सिर में पत्थर से गंभीर चोट की वजह से गंभीर हो गया। अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना रात्रि 9 बजे के लगभग चरण बाई (मृतक की पत्नी) द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम शव को पीएम के लिए पाली सीएचसी स्थित चीरघर भिजवा दिया है।‘—