कोरबा। मंगलवार को कोरबा दर्री मुख्य मार्ग पर हसदेव तट पर नहर के किनारे नर कंकाल मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चिन्हित स्थानों पर जेसीबी की मदद से खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया दल बल के साथ मौजूद हैं। 5 साल पहले कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक न्यूज एंकर भी लापता हुई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवती की हत्या कर उक्त स्थल पर दफनाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, कुसमुंडा थाना क्षेत्र से एक युवती 2018 से लापता है, जोकि लोकल चैनल में न्यूज एंकर का काम करती थी। हसदेव तट पर नहर किनारे नरकंकाल मिलने के बाद मामले को युवती की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच खबर है कि मामले में पुलिस ने एक जिम संचालक युवक को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके पर जेसीबी सहित अन्य उपकरण से खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया है।. पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा कर सकती है। घटना स्थल पर दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी केके वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी बड़ी तादाद में मौजूद हैं। नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है। —