Home » ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा: 200 से अधिक यात्रियों की मौत, सैकड़ों घायल  
देश

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा: 200 से अधिक यात्रियों की मौत, सैकड़ों घायल  

उड़ीसा। बालासोर जिले में हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे बाहानागा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। डिब्ब्बों के टकराते ही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 238 पर पहुंच गई है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस दुर्घटना में सैकड़ों यात्री घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन
पटनायक ने एक दिन का राजकीय शोक का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि राहत कार्य में रेलवे सहित स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा राहत दल (ओडीआरएफ) की टीमें जुटी हुई हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं। इस दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

सेना भी राहत कार्य में जुटीशनिवार सुबह अंधेरा छंटा तो इस हादसे की तस्वीर और साफ हुई। बहनागा बजार इलाके में रातभर चीखपुकार मची रही।ट्रेनों से दबकर कई शव अभी भी फसे हुए हुए है,सेना की टीम बचाव में कार्य मे लगी है।

हेल्पलाइन नंबर जारीहावड़ा- 033-26382217खड़गपुर- 8972073925, 9332392339बलासोर- 8249591559, 7978418322कोलकाता- शालीमार- 9903370746

रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलानरेलवे ने इस हादसे में पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है जिसमें मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 2-2 लाख रुपये, वहीं मामूली रुप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।