Home » बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: 50 दोपहिया वाहन जब्त, नाबालिग सहित 11 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़: 50 दोपहिया वाहन जब्त, नाबालिग सहित 11 गिरफ्तार

रायपुर। बाइक चोरी के मामले में राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। ये गिरोह अलग-अलग जगहों से 50 दोपहिया वाहनों की चोरी की थी। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। जब्त वाहनों की कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है। चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 11 आरोपियों को पकड़ा है।

राजधानी में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस आरोपियों की पता-तलाश कर रही थी। इसी दौरान आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के तरूण नगर बाजार के पास दो व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक बारले निवासी बोरियाखुर्द और तुकाराम साहू निवासी टिकरापारा बताया। कड़ी पूछताछ में वाहन चोरी का होना बताया।

इसके बाद अन्य चोरी संबंधी पूछताछ करने पर उसने अपने साथी तिलक वैष्णव निवासी टिकरापारा, राकेश बाघ निवासी सिनापाली उड़ीसा के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 36 दोपहिया वाहन चोरी करना बताया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी तिलक वैष्णव और राकेश बाघ को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के 50 वाहन जब्त किए गए हैं, साथ ही दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 6 आरोपी एक नाबालिग और 5 खरीददार सहित कुल 11 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में उक्त चारों आरोपी के अलावा तरूण सेन निवासी पूजारिगुड़ा उड़ीसा, तोषण उर्फ लस्सु कोसले रायपुर, चरण दास सतनामी ग्राम मदराउड धमतरी, दिनेश कुमार निषाद धमतरी कुरूद, भोजराम ताण्डी उड़ीसा, गोरेखा मुगरी रायपुर, गोपाल बाघ रायपुर, विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक शामिल हैं।