Home » भूमि व्यपवर्तन के लिए दो वर्ष से भटक रहा मजदूर, लोन लेकर परिवार के लिए बनाना चाहता है मकान
कोरबा छत्तीसगढ़

भूमि व्यपवर्तन के लिए दो वर्ष से भटक रहा मजदूर, लोन लेकर परिवार के लिए बनाना चाहता है मकान

कोरबा। जिले का एक मजदूर भूमि व्यपवर्तन के लिए विगत दो वर्ष से भटक रहा है। मजदूर बैंक से लोन लेकर भूमि पर परिवार के लिए मकान बनाना चाहता है, लेकिन राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते उसका प्रकरण रूका हुआ है। थक हारकर मजदूर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल  को पत्र लिखा है।मजदूर जन्नू कुर्रे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री के नाम प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि राजस्व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के समक्ष अपनी निजी भूमि ग्राम लाटा तहसील दर्री जिला कोरबा खसरा नंबर 134/9 में शामिल 179/3, 182/5 रकबा 0.016 हे./ एकड़ भूमि के आवासीय प्रायोजन हेतु व्यपवर्तन के लिए 27 नवंबर 2021 को आवेदन किया था। कलेक्टर कोरबा द्वारा संपूर्ण विभागों से प्रतिवेदन प्राप्त करने के उपरांत निराकरण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को प्रेषित किया गया है, किंतु कई बार प्रकरण का निराकरण हेतु कहा गया है। प्रकरण वर्ष 2021 से लंबित है। भूमि व्यपवर्तन करने की समय सीमा छः माह है। प्रकरण लगभग 3 वर्ष से लंबित है। उक्त भूमि का व्यपवर्तन करने के बाद बैंक से लोन लेना चाहता हूं, जिससे भूमि पर परिवार के लिए मकान का निर्माण करना है। अतः निवेदन है कि प्रकरण का निराकरण जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया जाए।