Home » इलाहाबाद बैंक में चोरी का प्रयास, गोदाम से कपड़ा सहित हजारों का सामान पार
कोरबा

इलाहाबाद बैंक में चोरी का प्रयास, गोदाम से कपड़ा सहित हजारों का सामान पार

कोरबा। इलाहाबाद बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। हालांकि चोरों को यहां से निराश होकर लौटना पड़ा। इलाहाबाद बैंक के बाद चोरों ने इसी काम्पलेक्स में ऊपर संचालित एक कपड़ा गोदाम में धावा बोल दिया। कपड़ा गोदाम से चोरों ने लैपटॉप, कपड़ा सहित हजारों के सामानों की चोरी कर ली। मामले की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बैंक जैसे संवेदनशील स्थान में घुसकर चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।