Home » WTC 2023 हारने के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात
खेल

WTC 2023 हारने के बाद बल्लेबाजों पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

लंदन। आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 209 रन से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले सत्र के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्लेबाज भी अनुकूल पिच का फायदा नहीं उठा पाये। आस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें और आखिरी दिन रविवार को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट करके पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीता। भारत इससे पहले पिछली बार न्यूजीलैंड से फाइनल हार गया था।

भारतीय टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरूआत की थी और पहले सत्र में गेंदबाजी अच्छी थी। उसके बाद हम लय बरकरार नहीं रख सके। लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर ट्रेविस हेड को श्रेय जाता है जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। एक बार दबाव में आने के बाद हमारे लिये वापसी करना कठिन था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने कई चीजों पर बात की। अनुशासित गेंदबाजी पर बात की लेकिन उस पर अमल नहीं कर सके। इस तरह की चीजें होती है। पांच विकेट 150 रन पर गंवाने के बाद रहाणे और शारदुल ने वापसी की कोशिश की और हमें मैच में बनाये रखा था।’’ रोहित ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी में हमें निराशा हाथ लगी। यह अच्छी पिच थी और पांचों दिन बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके।’’

उन्होंने कहा ,‘हमने दो बार फाइनल में पहुंचने के लिये चार साल तक बहुत मेहनत की है। हमारे लिये यह निराशाजनक है लेकिन दो साल की हमारी मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। उन श्रृंखलाओं में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। हमारा मनोबल पस्त नहीं हुआ है और हम अगली चैम्पियनशिप के लिये तैयारी करेंगे।