कांकेर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में तैनात जवान को गोली लग गई। यह गोली किसी नक्सली या माओवादी द्वारा नहीं चलाई गई, बल्कि जवान के ही रायफल से फायर हो जाने से गोली लगी है। इससे घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को तुमापाल थाना ताड़ोकी से एसएसबी 33वीं बटालियन के जवान नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए निकले थे। यह जवान रावघाट परियोजना के तहत सुरक्षा में तैनात हैं। सुबह करीब 11 बजे खाना खाने के बाद आरक्षक इंद्रजीत यादव द्वारा गलती से अपनी इंसास रायफल से फायर हो गया। इसके कारण गोली उसके कंधे में जा घुसी। घायल जवान का इलाज जारी है।