Home » गुंडा टैक्स नहीं देने पर युवक से मारपीट, चीना पांडेय सहित 9 लोगों पर एफआईआर
कोरबा

गुंडा टैक्स नहीं देने पर युवक से मारपीट, चीना पांडेय सहित 9 लोगों पर एफआईआर

कोरबा। गुंडा टैक्स नहीं देने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने युवक से मारपीट की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड में सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक से हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने गुंडा टैक्स वसूलने के लिए उसे अगवा कर लिया और मारपीट की। मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चीना पांडेय सहित 9 लोगों पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़ित अभिषेक तुली 24 वर्ष ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 14 जून को गुंडा टैक्स के रूप में चीना पांडेय और उसके साथियों ने 10 हजार रूपए की मांग की। रूपए नहीं होने की बात कहने पर उसे उठाकर सूने स्थान पर गौशाला में ले गए और शराब के नशे में सभी ने मिलकर मारपीट की। अभिषेक ने बताया कि चीना पहले भी दो-तीन बार गुंडा टैक्स के रूप में पैसे ले चुका है। मारपीट को वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख जा रहा है। एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों से गुंडा टैक्स की मांग की थी। पहला गुट अवैध कार्यो को संचालित करने वाले दूसरे गुट से गुंडा टैक्स की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चीना पांडेय, गोपू पांडेय, कोमल पटेल, गौतम उर्फ कांड़े, आलोक उर्फ सोना, कृष उर्फ गोलू, पांडया, नीशू और राहुल उर्फ मोटू सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ अपहरण, जबरन वसूली, मारपीट व धमकी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। इनमें गैरजमानतीय धाराएं भी शामिल हैं।