Home » सर्वमंगला मंदिर के समीप रेलवे क्रॉसिंग की सड़क हुई जर्जर, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी
कोरबा

सर्वमंगला मंदिर के समीप रेलवे क्रॉसिंग की सड़क हुई जर्जर, वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी

कोरबा।  आस्था का केंद्र मां सर्वमंगला मंदिर के समीप रेलवे क्रॉसिंग की सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। आवागमन करने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सर्वमंगला उद्यान के बगल रेलवे क्रॉसिंग से पहले सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क डेढ़ साल से जर्जर है। बाइक के अलावा पैदल चलने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस सड़क से वाहन चालक कनकी की ओर आना जाना करते हैं। क्रॉसिंग से पहले कांक्रीट सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। वाहन गुजरने पर धूल का गुबार उड़ने लगता है। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर पहुंचने के लिए सड़क को सुगम बनाया गया था। रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को काफी राहत मिलती थी, पर अब रेलवे फाटक बंद होने से कार व बाइक ही नहीं वरन भारी वाहन भी इसी मार्ग पर चलने लगे हैं। इसके कारण कांक्रीट की सड़क जगह-जगह धंस गई है। 500 मीटर की इस सड़क से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ रहा है। भारी वाहन बगल से धूल उड़ाते हुए गुजरता है। हालांकि ऐसे वाहन रात के समय अधिक दौड़ते हैं। दिन में बाइक व कार चालकों को कनकी अथवा बिलासपुर की ओर जाना होता है, वे इसी सड़क का उपयोग करते हैं। दबाव बढ़ने के कारण सड़क खराब हो चुकी है। सड़क मरम्मत की मांग लंबे समय से उठ रही है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुप्त नवरात्र में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में होने के कारण सड़क निर्माण की जिम्मेदार भी नगर प्रशासन की है। निगम प्रशासन का कहना है कि सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य शुरू करेगी।