Home » क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में सचिन की हत्या
उत्तर प्रदेश

क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में सचिन की हत्या

कानपुर। क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में बाॅलर सचिन की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार ग्राम रहटी खालसा के बंजारन डेरा में सोमवार को क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया। सचिन उर्फ गोलू 15 वर्ष गांव के बाहर साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था। इसमें 10-10 रूपए की शर्त लगी थी। बैटिंग कर रहे हरगोविंद को सचिन ने अपनी तेज गेंद से बोल्ड कर दिया। इस पर हरगोविंद भड़क गया। हरगोविंद ने अपने भाई ब्रजेश के साथ मिलकर सचिन से मारपीट शुरू कर दी और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

सचिन के पिता मोहन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने हरगोविंद और उसके भाई ब्रजेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगी है। आरोपियों के परिजन भी घर से फरार हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बिसरा सुरक्षित रखा गया है। जांच जारी है। इधर आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित किया गया है।