कबीरधाम। पिछले चार दिनों से लापता वन कर्मी का शव गुरूवार देर शाम जंगल में मिला। शव के नजदीक ही पुलिस को कीटनाशक दवाई का रैपर और खाली शीशी बरामद हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वनकर्मी ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बांधा टोला निवासी लालित दुबे 35 वर्ष ग्राम दीयाबार बीट मे बीट प्रभारी था। हर रोज की तरह वह 18 जून को सुबह करीब 7.30 बजे बीट पर जाने के लिए निकला, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब ललित का पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पतासाजी में जुटी हुई थी कि इसी बीच गुरुवार शाम को सर्चिंग के दौरान ग्राम घोंघा के बाऊलीखोला के जंगल में उसका शव पड़ा मिला। पास में कीटनाशक दवाई के रैपर व खाली शीशी मिली।
0 वन कर्मी संघ ने डीएफओ को सौंपा था ज्ञापन
वन कर्मचारी संघ ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही पुलिस से चर्चा कर लापता कर्मी की तलाश के लिए बात कही थी। ज्ञापन में संघ के जिला अध्यक्ष परसराम चंद्राकर ने लापता कर्मचारी को सादगीप्रिय बताया था। किसी प्रकार का किसी से कोई विवाद नहीं होना और शराब के सेवन से कासों दूर रहने की बात बताई थी। संघ ने यह भी कहा कि वह अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटे। वे लगातार वन विभाग में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे हैं। वन रक्षक भर्ती में भी उनकी ड्यूटी थी, जहां वे समय पर उपस्थित होते थे।