Home » संजय दत्त का क्रिकेट में डेब्यू , इस क्रिकेट टीम को खरीदा
खेल मनोरंजन

संजय दत्त का क्रिकेट में डेब्यू , इस क्रिकेट टीम को खरीदा

जिम्बाब्वे. क्रिकेट में आईपीएल ने नई क्रांति लाई और जिसके बाद हर देश अपना-अपना एक नयी लीग की शुरुआत कर रही है। जबकि इस बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी 10 ओवर की नई लीग की घोषणा की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इस लीग का नाम जिम एफ्रो टी-10 रखा है। वहीं, बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने कई देशों में अपनी टीम खरीदी है।

जबकि अब बॉलीवुड के स्टार अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी क्रिकेट में डेब्यू किया और जिम एफ्रो टी-10 में अपनी टीम खरीदी है। वहीं, जिम एफ्रो टी-10 की शुरुआत 20 जुलाई से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।

संजय दत्त और सोहन रॉय ने मिलकर खरीदी टीम
जिम्बाब्वे में शुरू हो रहे नई टी20 लीग में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक सर सोहन रॉय ने मिलकर जिम एफ्रो टी-10 में अपनी टीम खरीदी है। इस दौरान दोनों ने क्रिकेट को लेकर अपनी-अपनी राय भी रखी। संजय दत्त पहली बार क्रिकेट में टीम खरीदी है। जबकि उन्होंने प्रेस रिलीज़ में कहा कि, ” क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है और खेल के सबसे बड़े देशों में से एक होने के नाते, मुझे लगता है कि इसे दुनिया के हर कोने में ले जाना हमारा कर्तव्य है। जिम्बाब्वे का खेल में एक समृद्ध इतिहास रहा है और उसके साथ जुड़ना और फैंस को अच्छा समय बिताने में मदद करना कुछ ऐसा है जो मुझे वास्तव में खुशी देता है। मैं जिम एफ्रो टी10 में हरारे हरिकेंस के वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं।”

एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक और सीईओ सर सोहन रॉय ने जिम्बाब्वे में टीम खरीदने के बाद कहा कि, “मुझे संजय दत्त के साथ काम करने में खुशी हो रही है, क्योंकि हम जिम एफ्रो टी-10 में हमारी टीम हरारे हरिकेन्स को उतार रहे हैं। टी-10 क्रिकेट का सबसे मनोरंजक और उद्यमी प्रारूप है और इसके माध्यम से मुझे मेरे बचपन के सपने को साकार करने का मौका मिला है। मैं चाहता हूं कि जिम एफ्रो टी-10 में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो।”