Home » फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी, पीड़ित ने थाने में लिखाई रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी, पीड़ित ने थाने में लिखाई रिपोर्ट

बिलासपुर। फूड इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने का झांसा देकर 25 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार देविका विहार राजकिशोर नगर निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता के पिता की पहचान हेमंत पवार निवासी अवंति विहार अनमोल फ्लैट रायपुर से हुई थी। उसने बताया की वह सरकारी नौकरी लगाने का काम करता है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसने फूड इंस्पेक्टर भर्ती का एग्जाम दिया है। हेमंत पवार ने कहा कि उसकी नौकरी लगा देगा और उसमें 25 लाख रूपए जमा करना होगा। प्रार्थी और उसके पिता ने कई किस्तों में कुल 25 लाख रूपए आरोपी हेमंत पवार को दे दिए। इसके बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने हेमंत पवार के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।