Home » एक्टर से मदद मांगना महिला को पड़ा भारी, ठगों ने सोनू सूद बनकर खाते से पार कर दिए 50 हजार
छत्तीसगढ़ रायपुर

एक्टर से मदद मांगना महिला को पड़ा भारी, ठगों ने सोनू सूद बनकर खाते से पार कर दिए 50 हजार

रायपुर। फिल्म एक्टर सोनू सूद से मदद मांगना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने सोनू सूद बनकर उसे झांसे में लिया और उसके खाते से हजारों रूपए निकाल लिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी महिला ने फिल्म एक्टर सोनू सूद से ट्विटर के जरिए मदद मांगी और वह ठगी का शिकार हो गई। धरने पर बैठी महिला के साथ 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। पुरानी बस्ती थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई है। साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। फेमस फिल्म एक्टर और कोरोना काल में लोगों की मदद कर समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद से मदद मांगी थी। वह अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी थी। महिला माधुरी मृगे ने तीन दिन पहले ही सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी। सोनू सूद को ट्वीट करने के कुछ देर बाद एक नंबर माधुरी मृगे के नंबर पर भेजा गया और सोनू सूद से संपर्क करने के लिए इस नंबर पर काल करने को कहा गया। उस नंबर पर मदद के लिए महिला ने बात की। ठगों ने सोनू सूद बनकर महिला से बात की, जिसके बाद महिला के खाता से दो बार में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये कुल पचास हजार निकाल लिए गए।

एप डाउनलोड कराकर दो बार में पार किए 50 हजार

शातिर ठग ने महिला से एप डाउनलोड करने की बात कही। पहले माधुरी मृगे ने अपने दूसरे साथी के नंबर पर एप डाउनलोड कराया, लेकिन उस एकाउंट में पैसे नहीं थे। इसके बाद शातिर ठग ने यह कहकर माधुरी मृगे के नंबर पर एप डाउनलोड कराया कि जिसके एकाउंट में मदद चाहिए, उसे ही डाउनलोड करना होगा। जैसे ही एप डाउनलोड हुआ, दो बार में माधुरी मृगे के एकाउंट से 50 हजार रुपये कट गए.

30 हजार मांगा तो बोले 50 हजार देंगे

माधुरी मृगे से साइबर ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए पूछा कि आप लोगों की किस तरह की मदद चाहिए तो जवाब में माधुरी मृगे ने अपनी पूरी कहानी बताई। सुनने के बाद ठग ने कहा कि ठीक है हम मदद करेंगे। पहले माधुरी मृगे ने कहा कि अगर अभी 30 हजार मिल जाएंगे तो उनका काम हो जाएगा, जिसके बाद ठग ने कहा कि बस 30 हजार चाहिए। इस दौरान माधुरी मृगे ने कहा कि अगर 50 हजार तक मिल जाएगा तो बहुत मदद हो जाएगी।