कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने औचक कार्रवाई करते हुए एक बुलेट गाड़ी में लगा हुआ साइलेंसर निकाल दिया और चालक पर पेनल्टी लगाई। उसके द्वारा अवैध रूप से गलत साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकाली जा रही थी, जिससे रास्ते में चलने वाले लोग परेशान हो रहे थे। ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कोरबा की सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मनमाने तरीके से गाड़ी चलाने और उनमें अनावश्यक प्रयोग किया जा रहा है। साइलेंसर में पटाखों की आवाज निकालकर वाहनों को चलाया जा रहा है। इनमे बुलेट को लेकर ज्यादा शिकायत आ रही है। अमानक साइलेंसर का उपयोग करने के साथ तेज आवाज निकालने और रास्ते पर चलने वाले लोगों के लिए मुश्किल खड़ी करने का काम ऐसे मामलों में चालक कर रहे हैं। सिविल लाइन पुलिस थाना के उप निरीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार के मामले में शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की गई और बुलेट से साइलेंसर हटाने के साथ पेनल्टी की गई।