पोर्टलैंड। टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी टाइटन में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आया है। जांच एजेंसियों ने इसे एकत्र कर लिया है।
बता दें कि टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए पनडुब्बी टाइटन में सवार 5 उद्योगपति गए हुए थे। टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने अटलांटिक सागर के अंदर गई टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक मामलों के एक प्रमुख विशेषज्ञ, एक ब्रिटिश अरबपति, पाकिस्तान के एक अमीर परिवार के दो सदस्यों और इस मिशन को संचालित करने वाली कंपनी के सीईओ की इस हादसे में मौत हुई है।
कनाडाई पोत होराइजन आर्कटिक ने पनडुब्बी के अवशेष खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्री सतह में दूर से संचालित वाहन (आरओवी) से जांच की। आरओवी के स्वामित्व वाली कंपनी पेलागिक रिसर्च सर्विसेस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने पड़ताल पूरी कर ली है। उसने यह भी कहा कि उसका दल अभी मिशन पर है और टाइटन के बारे में चल रही जांच पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं किया जा सकता। इस काम में अमेरिका और कनाडा की अनेक सरकारी एजेंसियां शामिल हैं। अमेरिकी तटरक्षक ने गत शुक्रवार को कहा कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र के भीतर टाइटैनिक जहाज के मलबे से सैकड़ों फुट दूर 12,500 फुट की गहराई में मिला। पनडुब्बी में सवार लोग टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए गए थे।