रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारिता की छात्रा से बदतमीजी कर परेशान करने का मामला सामने आया है। युवती एमिटी यूनिवर्सिटी से वापस रायपुर लौट रही थी। इसी दौरान यह घटना घटी है। पूरा विवाद बस में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित छात्रा खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की छात्रा है। छात्रा रोज की तरह बुधवार को भी विश्वविद्यालय गई थी। वह सिटी बस से वापस लौट रही थी।
छात्रा ने बताया कि बस में तेज आवाज में गाना बज रहा था। इस पर मैंने कंडक्टर को साउंड कम करने के लिए कहा था। मगर वह मेरे पास आकर हंसने लगा। मेरा ही मजाक उड़ाने लगा। कंडक्टर ने शराब पी रखी थी। तब मैंने उससे कहा कि आपने बहुत शराब पी है। दूर से बात करें। इतना सुनते ही कंडक्टर और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। कहने लगा कि तुझे इतनी प्रॉब्लम है तो तू नीचे उतर जा। इस बात को लेकर वह काफी देर तक छात्रा से बहस करते रहा। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कंडक्टर छात्रा से नशे में बहस करते नजर आ रहा है।
छात्रा ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो कंडक्टर कुछ देर बाद खुद ही बस से नीचे उतरकर चला गया। स्टूडेंट ने बताया कि घटना के बाद वह काफी डरी हुई थी। उसने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी है। परिजनों ने कहा कि मामले की शिकायत गुरुवार को खरोरा थाने में की जाएगी।