Home » बिजली विभाग के 50 खंबे काट ले गए चोर
कोरबा

बिजली विभाग के 50 खंबे काट ले गए चोर

कोरबा. जिला बालको थाना क्षेत्रांतर्गत चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है की आम जनता भी परेशान नजर आ रहे हैं। इन चोरों को कानून का डर है ही नहीं। एक मामला बालको थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगरबहार-छतातराई पहाड़ी कोरवा का है। जहां पर चोरों ने बिजली विभाग के एक या दो खंबे नहीं बल्कि 50 से अधिक बिजली खंभे को गैस कटर से काट ले गए हैं। जहां से चोरों ने बिजली खंभे को चोरी किया गया वह क्षेत्र पहाड़ी कोरवा निवासरत रहते हैं। ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति करने हेतु लोहे से बने हुए बिजली खंभे स्थापित किए गए हैं। जिसको अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरों में धड़ल्ले से गैस कटर के माध्यम से खंभों की चोरी की जा रही है।

स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के अंधेरे में 10 से 12 की संख्या में कुछ लोग घटना को अंजाम देकर खंभों की चोरी कर रहे हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली की कुछ अज्ञात लोगों ने छतातराई क्षेत्र तरफ गए हुए हैं। जिसके बाद विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे वहा कुछ अज्ञात चोर गैस कटर के माध्यम से बिजली खंभे को काट रहे थे। चोरों को आभास होते ही वह वहां से भाग चुके थे। घटनास्थल पर मौजूदा माजदा वाहन को छोड़कर चोर फरार हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी। पूरे मामले में बालको पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, वही मौके पर मौजूद माजदा वाहन को भी बालको पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।