Home » अंर्तराज्यीय चोर गिरोह : मुख्य सरगना सहित 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ रायपुर

अंर्तराज्यीय चोर गिरोह : मुख्य सरगना सहित 12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बालोद। अंर्तराज्यीय चोर गिरोह पर बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ग्राम अर्जुंदा में बाफना जेवलर्स दुकान में चोरी करने वाले मुख्य सरगना सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी के करीब 85 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर बरामद किया गया है. अभी भी बालोद पुलिस की दो टीमें मध्यप्रदेश में सोने, चांदी के जेवर की रिकवरी कर रही.
आपको बता दें कि कई राज्यों की पुलिस घटना के मुख्य सरगना आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह की तलाश में थी. इन आरोपियों के खिलाफ अन्य कई राज्यों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी जमीन में गढढा खोदकर चोरी के साम्रगी रखते थे. मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल भी करते थे. बालोद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश में अमृतसर पंजाब, दिल्ली, पाढुर्णा, छिंदवाडा मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुई थी, जिसे सफलता हाथ लगी.
आरोपियों के कब्जे से करीब 1 किलो 300 ग्राम सोना व 31 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 85 लाख बताया जा रहा. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, तवेरा कार चारपहिया वाहन, लोहे के राड आदि बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में बालोद पुलिस के साथ, राजनांदगाव, दुर्ग पुलिस की विशेष भूमिका रही.
आपको बता दें कि बाफना जेवलर्स के संचालक ने 25 जून को अर्जुंदा थाने में दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर सोने-चांदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जिला बालोद, राजनांदगांव और महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने थाना देवरी के महालक्ष्मी जेवलर्स व अन्य जिले के कई दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.