जशपुरनगर। हाथी के हमले मे 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक का शव घटना के दूसरे दिन जंगल से बरामद किया गया है। घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोखराटोली गाँव के खेगनाकुचा जंगल की हैै।
जानकारी के अनुसार पोखराटोली गाँव का निवासी सुभाष यादव (60 वर्ष) मंगलवार को पुटु बीनने के लिए जंगल गया था फिर वापस घर नहीं लौटा। बुधवार की सुबह सुभाष के स्वजनों ने उसकी खोज शुरू की जंगल के अंदर के हिस्से मे सुभाष का कुचला हुआ शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुटु बीनने के दौरान जंगल मे उसका सामना हाथी से हो गया होगा।