नई दिल्ली -फरीदाबाद के सेक्टर-21डी में मृत मिले दुकानदार की हत्या का क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने खुलासा कर दिया है। दुकानदार के दोस्त ने ही उसकी हत्या की थी। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।फरीदाबाद के सेक्टर-21डी में मृत मिले दुकानदार की हत्या की गुत्थी क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा ली है। दुकानदार के दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतारा था। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। फोन न दिखाने के कारण आरोपी ने सिर में ईंट मारकर दोस्त की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया आरोपी की पहचान बड़खल निवासी शोएब के रूप में हुई है। मृतक इमरान को घायल अवस्था में लेकर शोएब ही अस्पताल में गया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मामले की जानकारी पाकर एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम मौके पर गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार की अगुआई में एसआई अनिल कुमार, कप्तान, एएसआई कुलदीप व अन्य की टीम ने आरोपी को बड़खल गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शोएब मृतक इरफान को करीब पांच साल से जानता है। मृतक के पिता अब्दुल करीम ने बताया कि इरफान अपने दोस्त शोएब के साथ घर से निकला था।इरफान का सिर खून से लथ-पथ था। पूछताछ में सामने आया दोनों अच्छे दोस्त थे। घटना की रात दोनों बीयर पीने ठेके पर आए थे। बीयर पीते समय दोनों ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। इस दौरान दोनों की आपस में लड़ाई हो गई। इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया और वह पत्नी से बात करने लगा। आरोपी ने बात के बीच में ही उससे गेम खेलने के लिए फोन मांगना शुरू कर दिया। इस पर इरफ़ान ने गुस्से में आकर अपना फोन तोड़ दिया। इस बात से नाराज शोएब ने इरफान के सिर में ईंट मारी और पकड़कर सड़क पर दे मारा।
खुद को बचाने के लिए बनाता रहा कहानी