कोरबा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैंगा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में नवप्रवेशी कक्षा नवमी की छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मोहित राम केरकेट्टा उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती सरोज अग्रवाल, जुनैद खान, आनंद मित्तल, देवराज लैंगा सरपंच श्रीमती संतकली, उदयभान तंवर, दिगम्बर तंवर शामिल हुए।
संकुल रामपुर का नोडल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को विधायक केरकेट्टा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से उपलब्धि प्राप्त होने पर विद्यार्थी के साथ-साथ माता पिता और शिक्षकों का भी नाम रौशन होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है। श्री मित्तल एवं सरपंच संतकली ने बच्चांे को शिक्षा ग्रहण कर माता पिता का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य रवि कुमार जायसवाल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संकुल प्रभारी लैंगा संग्राम सिंह एवं संकुल प्रभारी रामपुर अशोक तंवर, व्याख्याता संजय सूर्यवंशी, सत्यम राठौर, सोमनाथ, अंकित नेताम, सुश्री साधना साहू, श्रीमती कविता भास्कर, श्रीमती सरस्वती महंत, श्रीमती प्रमिला खलखो आकाश, प्रदीप तथा संकुल लैंगा एवं संकुल रामपुर के समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।