उदयपुर. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत उदयपुर से पहली ट्रेन 5 फरवरी को कामाख्या जाएगी। इस ट्रेन में उदयपुर संभाग के 180 यात्रियों के साथ प्रदेश के कुल 1126 यात्री यात्रा करेंगे। यह ट्रेन सुबह 10 बजे स्टेशन से रवाना होगी। यात्रियों को चार घंटे पूर्व स्टेशन पर पहुंचना होगा।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस ट्रेन में उदयपुर के अलावा जयपुर संभाग के 310, जोधपुर संभाग के 224, बीकानेर संभाग के 106, अजमेर संभाग के 139, भरतपुर संभाग के 141 और कोटा संभाग के 26 यात्री यात्रा करेंगे। यात्रा के लिए उदयपुर संभाग के यात्रियों को सुबह 6 बजे, जयपुर के यात्रियों को दोपहर 2 बजे, भरतपुर के यात्रियों को शाम 5 बजे स्टेशन पर रिपोर्ट करनी होगी। प्रतिक्षा सूची के यात्रियों को ट्रेन में जगह होने पर भेजा जाएगा।ये दस्तावेज लाने होंगे
यात्रियों को अपने साथ आवेदन पत्र की फोटो कॉपी (चिकित्सक के प्रमाण पत्र सहित), मूल जनाधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री, दवाइयां, आदि साथ लाने होंगे।