उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के नदीफला खरबर-बी गांव में अजीब वाकया सामने आया। बीस दिन पहले मौत पर दफना दिए गए बुजुर्ग का शव मंगलवार को फिर निकाला गया। मृतक की बेटी ने अपने भाई पर ही आरोप लगाया कि उसने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी थी। मुकदमा दर्ज होने पर प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस ने शव निकलवाकर मुर्दाघर पहुंचाया। अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 10 जनवरी को नदीफला खरबर-बी निवासी नवलराम (68) पुत्र रूपा मीणा की मौत हो गई थी। इस पर परिवार ने क्रियाकर्म करके शव को घर के पास ही समाधि दे दी। इसके बाद अब मृतक की बेटी फला चौराया निवासी प्रमिला पत्नी बाबूलाल मीणा ने बड़े भाई नदीफला खरबर-बी निवासी रामलाल पुत्र नवलराम मीणा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसम्बर की रात पिता नवलराम के साथ बेटे रामलाल ने गंभीर मारपीट की थी। गंभीर घायल नवलराम को छोटे बेटे बहादुर ने अस्पताल पहुंचाया। करीब एक माह तक उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजन नवलराम को घर ले आए। आखिर 10 जनवरी को नवलराम की मौत हो गई। नवलराम आध्यात्मिक विचारधारा का होने से परिवार ने उन्हें समाधि दी थी।
करनी पड़ी भारी मशक्कत
बीस दिन पहले समाधि दिए गए शव को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। उपखंड अधिकारी श्रवणसिंह राठौड़, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज, थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार, एएसआइ अशोक कुमार, सरपंच जीवतराम मीणा, मुकेश मीणा आदि मौजूद थे।
मर्डर मिस्ट्री न्यूज, बेटे पर पिता की हत्या का आरोप, कब्र से शव निकाला न्यूज, उदयपुर टॉप क्राइम न्यूज, पोस्टमार्टम न्यूज, एफआईआर न्यूज, परसाद थाना पुलिस न्यूज