बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र का निर्माण कार्य ग्राम कुकुरडीह में चल रहा है।
घटना के बाद संयंत्र में कार्य करने वाले मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है। मजदूरों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मजदूरांे ने मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक मजदूर श्रीकांत बिहार का रहने वाला था।