Home » अंजना हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 12 जून को पेपर देने के बाद से हो गई थी गायब, जानें पुलिस कैसे पहुंची आरोपी तक
मध्यप्रदेश

अंजना हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 12 जून को पेपर देने के बाद से हो गई थी गायब, जानें पुलिस कैसे पहुंची आरोपी तक

कटनी। अंजना सिंह के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अंजना पिछले 12 जून से पेपर देने के बाद से लापता थी। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बडवारा इलाके के ग्राम नैगवां निवासी अंजना सिंह 19 वर्ष 12 जून से पेपर देने के बाद से लापता थी। अंजना कटनी के एक हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अंजना के गायब होने की सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू की गई तो पता चला कि शिवमंगल सिंह ठाकुर को युवती के साथ आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने शिवमंगल सिंह को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान पहले तो शिवमंगल सिंह ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने युवती की हत्या करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि अंजना सिंह से वह बेहद प्रेम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अंजना उनसे बात नहीं कर रही थी। फोन लगाने पर वह फोन नहीं उठाती थी या कहीं और बातचीत करती रहती थी, जिससे फोन व्यस्त आता था। अंजना के बातचीत बंद कर देने से शिवमंगल काफी नाराज था। शिवमंगल एक रोज उसे जंगल लेकर गया, बात नहीं करने का कारण पूछा, उसके जवाब से शिवमंगल आक्रोशित हो गया और उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि हत्या के बाद उसने उसके शव को बिरूहली के जंगल में एक पेड़ से बांधकर छोड़ दिया था और फरार हो गया था। जांच के दौरान पुलिस को मौके से दुपट्टे के टुकड़े व कंकाल बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल दाखिल करा दिया है।