Home » टमाटरों से भरे वाहन को बदमाशों ने लूटा
देश

टमाटरों से भरे वाहन को बदमाशों ने लूटा

बेंगलुरु । बेंगलुरु में अज्ञात बदमाशों ने 2,000 किलोग्राम टमाटर बाजार में ले जा रहे एक वाहन को लूट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना 8 जुलाई को चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई। पुलिस के मुताबिक, किसान टमाटरों को चित्रदुर्ग के हिरियुर शहर से कोलार बाजार ले जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने वाहन को रोका, किसान और ड्राइवर पर उनके वाहन को टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

उन्होंने उनसे पैसे की भी मांग की और बाद में रकम को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद बदमाश टमाटर से लदे वाहन में सवार हो गए। फिर, किसान और ड्राइवर को सड़क पर छोड़कर चले गए। आरएमसी यार्ड पुलिस बदमाशों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। कर्नाटक में टमाटर की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

Search

Archives