रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को समय-समय पर अफाॅर्डेबल रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास अलग-अलग कैटिगरी वाले कई प्रीपेड पैक मौजूद हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को एनुअल प्लान, डाटा पैक, नो डेली लिमिट प्लान, आदि कैटिगरी में रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है। रिलायंस जियो ने अब अपने 4जी ग्राहकों के लिए दो नए डेटा बूस्टर प्लान लांच किए हैं। इनकी कीमत 19 रूपए और 29 रूप्ए है। इन नए प्रीपेड प्लान के साथ जियो बाजार में 7 डाटा बूस्टर प्लान की पेशकश कर रही है। 19 रूपए में आने वाले जियो डाटा बूस्टर प्लान के साथ यूजर्स को 1.5 जीब हाई स्पीड डाटा मिलता है, वहीं 29 रूपए में आने वाला डाटा बूस्टर प्लान में ग्राहकों को 2.5जीबी हाई स्पीड डाटा दिया जाता है।
0 19 रुपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
रिलायंस जियो के 19 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान में 1.5 जीबी हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जैसी होती है। आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस तक गिर जाती है। ध्यान दें कि डाटा फोकस्ड प्लान होने के चलते इसमें कोई एसएमएस या वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है।
0 29 रुपये वाला डाटा बूस्टर प्लान
रिलायंस जियो के 29 रुपये वाले डाटा बूस्टर प्लान में 2.5 जीबी हाई स्पीड डाटा प्रदान किया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान की वैधता मौजूदा एक्टिव प्लान जैसी होती है। आपको बता दें कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 केबीपीएस तक गिर जाती है। आपको बता दें कि यह प्लान डाटा फोकस्ड प्लान है तो इसमें कोई एसएमएस या वॉयस कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है।
0 जियो भारत किया लाॅन्च
रिलायंस जियो ने हाल ही में नया 4जी इंटरनेट सपोर्ट करने वाला फोन JioBharat लॉन्च किया है। जियोभारत की कीमत 999 रुपये है। इस नए लॉन्च के साथ जियो देश में 250 मिलियन 2जी फोन यूजर्स को टागरेट करते हुए उन्हें 4जी नेटवर्क में लाना चाहता है। इसके अलावा जियो ने जियो भारत के लिए 123 रूपए की शुरूआती कीमत में नए डाटा प्लान को भी जारी किया है।