सूरजपुर। चोरी के शक में आदिवासी युवक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपी को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरहरी निवासी कलिंदर राम 35 वर्ष, बीज खरीदने के लिए 4 हजार रूपए लेकर घर से निकला था। शाम को वह मायापुर पहुंच गया। वहां प्रतापपुर से चंदौरा तक सड़क निर्माण के लिए खड़ी वाहनों जेसीबी मशीन व अन्य बड़े-बड़े उपकरण को उत्सकुतावश देखने लगा। आरोप है कि ठेकेदार के गुर्गों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीन वाहनों को देख रहे आदिवासी युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया। उसे जेसीबी वाहन से बांधकर रातभर उसकी धुनाई कर दी। चप्पल में थूक लगाकर उसे पीटा।
दूसरे दिन मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो उसे छुड़ाकर लाए। गुर्गों ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके डर से परिजन थाना नहीं गए। इसी बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री शिवभजन सिंह मरावी पीड़ित युवक कलिंदर राम को साथ लेकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
0 तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू की। प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केरकेट्टा ने बताया कि मामले में ठेकेदार के कर्मियों अभिषेक, कृष्ण कुमार और सोनू राठौर के खिलाफ धारा 341, 294, 506, 323, 34 एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में पूछताछ जारी है।