आंध्रप्रदेश/अमरावती। टमाटर बेचकर 30 लाख रूपए कमाने वाले एक किसान की हत्या कुछ बदमाशों ने कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद रूपए लूट लिए जाने की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग टमाटर खरीदने के बहाने किसान के खेत पहुंचे थे और खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। घटना आंध्रप्रदेश के अन्नामय्या जिले की है।
जानकारी के अनुसार किसान नरेम राजशेखर रेड्डी की मदनपल्ले मंडल के बोडिमल्लादिने गांव में बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस को आशंका है कि किसान की हत्या मंगलवार देर रात को उस समय की गई जब वह दूध देने गांव जा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें रोक लिया, हाथ-पैर बांध दिए और तौलिए से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग टमाटर खरीदने के बहाने खेत में आए थे। जब उसने उन्हें बताया कि कि उनका पति गांव की ओर गया है, तो वे वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि किसान ने पिछले कुछ माह में टमाटर बेचकर 30 लाख रूपए कमाए थे। हत्या के तार इसी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपियों द्वारा रूपए लूटने की भी बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।