Home » 5200mAh बैटरी, 90hz रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले के साथ ऑनर का ‘सस्‍ता फोन’ Honor Play 40C लॉन्‍च
टेक न्यूज़

5200mAh बैटरी, 90hz रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले के साथ ऑनर का ‘सस्‍ता फोन’ Honor Play 40C लॉन्‍च

ऑनर (Honor) के प्रोडक्‍ट्स भारतीय मार्केट में सीमित उपलब्‍धता के साथ आते हैं, लेकिन ग्‍लोबल मार्केट खासतौर पर चीन में कंपनी अपनी डिवाइसेज लॉन्‍च करती रहती है। मई में ऑनर ने Honor Play 40 5G स्मार्टफोन को अनवील किया था। अब कंपनी ने Honor Play 40C के नाम से नई डिवाइस लॉन्‍च की है। इसे फीचर पैक बनाने की कोशिश की गई है। Honor Play 40C में 6.56 इंच की LCD वॉटरड्रॉप स्‍क्रीन है। डिस्‍प्‍ले में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। आइए जानते हैं इस डिवाइस की सभी खूबियां और दाम।

Honor Play 40C के दाम और उपलब्‍धता

Honor Play 40C को 6GB+128GB स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्‍च किया गया है। इसके दाम 899 युआन लगभग 10,307 रुपये हैं। फोन को तीन कलर ऑप्‍शंस- मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू में लाया गया है।

Honor Play 40C के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

Honor Play 40C स्‍मार्टफोन को मिड रेंज में पेश किया गया है। फोन में 6.56 इंच का LCD वॉटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले है। इसमें 1612 x 720 पिक्सल के साथ एचडी+ रेजॉलूशन मिलता है। डिस्‍प्‍ले 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

Honor Play 40C में 13 मेगापिक्‍सल का रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मिलता है। यह एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है, जिस पर मैजिकओएस 7.1 यूआई की लेयर है। ऑनर ने इस स्‍मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर की पावर दी है, जोकि मिड रेंज में इस्‍तेमाल होने वाला आम प्रोसेसर है। फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में 6 जीबी रैम दी गई है, जिसके साथ 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो फोन में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक की खूबियां हैं। फोन का वजन 188 ग्राम है।

इस स्‍मार्टफोन की तुलना मई में लॉन्‍च किए गए Honor Play 40 5G से की जाए, तो स्‍पेसिफ‍िकेशंस के मामले में एक जैसे ही हैं। बड़ा फर्क सिर्फ कैमरों का है। Play 40 5G में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 2 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि Play 40C में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है।