Home » बाथरूम में घुसा कोबरा, कर्मियों की बची जान, आरसीआरएस संस्था ने किया रेस्क्यू
कोरबा

बाथरूम में घुसा कोबरा, कर्मियों की बची जान, आरसीआरएस संस्था ने किया रेस्क्यू

कोरबा-उरगा। उरगा थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सत्यम कुर्रे के कार्यालय स्थित बाथरूम में कोबरा घुसा हुआ था। सत्यम जैसे ही बाथरूम में पहुंचे। उन्होंने देखा कि कमोड में एक 4 फीट लंबा कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था। सामने मौत को देख सत्यम की चीख निकल गई। उन्होंने बाहर आकर कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सत्यम कुर्रे ने इसकी जानकारी आरसीआरएस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को दी। अविनाश ने देरी ना करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कोबरा फन फैलाकर कमोड के उपर बैठा हुआ था। अविनाश ने कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू कर बैग में डाल दिया। संस्था के सदस्य लोकेश, उमेश और आयुष भी शामिल थे। सत्यम ने अविनाश और उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा की। अविनाश ने बताया कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि घर के आसपास साफ सफाई जरूरी है। जूते चप्पल को जमीन में न रखें। पहनने से पहले एक बार चेक जरूर करें। घरों में इमरजेंसी लाईट रखे। अंधेरे में टार्च का इस्तेमाल करें। घरों के दरवाजे के नीचे खाली जगह न रखें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। टीम ने कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। अविनाश यादव ने रेस्क्यू के लिए हेल्प लाईन नंबर भी बताया। हेल्पलाईन नंबर 9827917848, 9009996789, 7987957958 संपर्क कर सकते हैं।