Home » जगदलपुर-रायपुर रोड पर बड़ा हादसा, बस और मेटाडोर के बीच जबरदस्त भिडंत
छत्तीसगढ़ रायपुर

जगदलपुर-रायपुर रोड पर बड़ा हादसा, बस और मेटाडोर के बीच जबरदस्त भिडंत

जगदलपुर। जगदलपुर-रायपुर एनएच 30 पर यात्री बस और मेटाडोर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद मेटाडोर का ड्राइवर केबिन में फंस गया, वहीं बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र में घटना सुबह 6 बजे घटित हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मेटोडोर के ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकाला। 108 की मदद की सभी घायलों को उपचार के लिए मेकाज अस्पताल ले जाया गया है।