Home » भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती
देश

भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती

 राजस्थान. राजधानी जयपुर में शुक्रवार अलसुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जयपुर के कई हिस्सों में सुबह लगभग 4 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मणिपुर में आए भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, जयपुर में भूकंप सुबह 4.9 मिनट पर करीब 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

रतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 22 मिनट पर 3.1 तीव्रता और फिर सुबह चार बजकर 25 मिनट पर 3.4 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। भूकंप से डरे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और रिश्तेदारों को फोन करने लगे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें और वीडियो साझा किए।