रायगढ़। खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न ठेले, होटल, भोजनालय व फास्ट फूड कॉर्नर पर अवैध घरेलू गैस व अवैध भंडारण पर कार्रवाई की है। इस दौरान शहर के लगभग दो दर्जन दुकानों से अवैध 20 सिलेंडर जब्त कर चालान की कार्रवाई की गई। मीडिया में प्रकाशित खबर के बाद शहर के ठेले, होटल व दुकानों पर कार्रवाई की गई।
इसमें कान्हा कोल्ड ड्रिंक्स प्रो. पंकज अग्रवाल 4 नग भरा हुआघरेलू गैस सिलेंडर, 2 नग नीला भरा हुआ व्यवसायिक गैस सिलेंडर, 7 खाली घरेलू लाल गैस सिलेंडर, मारूती फास्ट फूड प्रो. गौतम गंभीर से 4 नग खाली, एक नग भरा हुआ सिलेंडर जप्त किया गया, वहीं श्याम टॉकीज समोसा दुकान, अनुपूर्णा, शर्मा भोजनालय सहित कई दुकानों पर कार्रवाई की गई। देर शाम तक खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी रही। कार्रवाई के दौरान फूट इंस्पेक्टर सीएम सिदार, अंजनी राव, अजीत कूजुर, खुशीराम नायक, बनमाली यादव, व एएफओ सुरेश वैद्य उपस्थित थे।