Home » Project K Teaser out: फिल्म का दमदार टीजर आया सामने, लोगों ने बताया “एक नंबर”
Project K Teaser
मनोरंजन

Project K Teaser out: फिल्म का दमदार टीजर आया सामने, लोगों ने बताया “एक नंबर”

Project K Teaser out: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर प्रभास स्टारर मूवी ‘प्रोजेक्ट के’ इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। पिछले लंबे वक्त से इंतजार करने वाले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है बता दें कि हाल ही में मूवी का सॉलिड टीजर आउट हो चुका है। सामने आने के बाद से ही ये टीजर हर जगह सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है, साथ ही लोगों का भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इसमें कई दूसरे चेहरे भी दमदार भूमिका में नजर आए हैं, आइए जानते हैं।

Project K Teaser

सॉलिड है फिल्म का टीजर

Project K Teaser आपको बता दें कि कुछ ही वक्त पहले फिल्म मेकर्स की ओर से फिल्म का टीजर आउट किया गया है जोकि सभी की जुबां पर आ गया है। ‘प्रोजेक्ट के’ के 1 मिनट 16 सेकंड के टीजर में एक्शन और थ्रिल का धमाका देखने को मिलता है। इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास का सॉलिड गेटअप सभी को पसंद आ रहा है। वहीं म्यूजिक और ना बोले जाने वाले डायलॉग सस्पेंस को कई गुना बढ़ा रहे हैं। फिल्म के टाइटल प्रोजेक्ट के से भी पर्दा उठाया गया है।

ये है प्रोजेक्ट के का मतलब

Project K Teaserपिछले लंबे समय से सभी के बीच ये सवाल था कि आखिर प्रोजेक्ट के का मतलब क्या है? इससे हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने पर्दा उठाया है। बता दें कि सेंट डिएगो कॉमिक कोन इवेंट के दौरान मेकर्स ने इस राज से पर्दा उठाते हुए बताया है कि ‘प्रोजेक्ट के’ का मतलब कल्कि 2898 AD है। वहीं एक नजर फिल्म की स्टार कास्ट पर डालें तो इसमें दीपिका और प्रभार के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, साउथ के एक्टर सूर्या और एक्टर कमल हसन जैसे सितारें भी नजर आएंगे

भविष्य से प्रेरित है फिल्म की कहानी

Project K Teaserइस ट्रेलर को देखने पर ऐसा लगता है कि इसकी कहानी भविष्य की घटनाओं और उनकी चुनौतियों से प्रेरित है। जब तकनीक मनुष्य पर हावी होने की कोशिश करेगी तो ऐसे में कैसे बुराइयों के बीच भी अच्छाई की मशाल बुलंद करने के लिए कुछ लोग आएंगे। बता दें कि फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है साथ ही टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

Search

Archives