Home » अब आएगा स्वाद का मजा : टमाटर को छोड़ बाकी सब्जियों की कीमत में आई गिरावट
छत्तीसगढ़ रायपुर

अब आएगा स्वाद का मजा : टमाटर को छोड़ बाकी सब्जियों की कीमत में आई गिरावट

रायपुर। लगभग महीने भर बाद थोक मंडी में आवक बढ़ने से सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत से अब लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। बारिश का सीजन शुरू होने के बाद से थोक मंडियों में सब्जियों की आवक खपत की तुलना में 20 प्रतिशत से भी कम हो गई थी, जिसका असर सब्जियों के दामों पर पड़ा था। इसके कारण लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रकार की सब्जियों के दाम थोक एवं चिल्हर दोनों में प्रति किलो सौ रुपए के पार पहुंच गए थे।

हालांकि अब थोक मंडियों में सब्जियों की आवक फिर बढ़ने लगी है, जिससे सब्जियों के दामों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। पिछले दो दिन में टमाटर व शिमला मिर्च को छोड़कर अन्य सब्जियों के में भी गिरावट आई है। सबसे ज्यादा गिरावट फूलगोभी, करेला, ग्वारफली, मुनगा, कोई, हरी मिर्च व धनिया पत्ती के दाम में आई हैं, जो सबसे महंगी बिक रही थीं। इन सब्जियों की आवक सबसे ज्यादा बढ़ी ही है, जिससे इनके दाम पर असर पड़ा है।

टमाटर से फिलहाल राहत नहीं

महंगे टमाटर से फिलहाल लोगों को राहत मिलना मुश्किल है। सब्जी विक्रेता के अनुसार टमाटर की अभी भी आवक बहुत कम है। इसके कारण टमाटर अभी भी थोक में ही 105 से 110 रुपए हैं, जबकि चिल्हर में 120 से 140 रुपए। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में टमाटर की आवक कम रहेगी। अगस्त माह से आवक बढ़ने की संभावना है। इसके बाद ही टमाटर के दाम कम होंगे।

बोड़ा पुटू महंगा

बारिश के दिनों में मिलने वाली सब्जियों में सेर्म बोड़ा आदि सब्जियों के दाम अभी आसमान पर है। ये सब्जियां थोक में सेमी 100 रुपए, पुटू 15 सौ रुपए एवं बोड़ा 4 सौ रुपए किलो में बिक रहा है, जबकि चिल्हर में क्रमशः दो हजार रुपए एवं 6 सौ रुपए किलो है।

20-25 गाड़ियां अब रोज आ रहीं

डूमरतराई थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास राव रेड्डी ने बताया कि बारिश का सीजन शुरू होने के बाद सब्जियों की आवक में भारी गिरावट आई थी। बारिश के दिनों में हमेशा थोक मंडियों में सब्जियों की आवक कम होती है। गत वर्षों में इस सीजन के दौरान हर रोज 20 से 25 गाड़ियों की आवक होती थी, लेकिन इस बार सब्जियों की आवक में भारी गिरावट आई थी। 5 से 8 गाड़ियां ही आ रही थीं। इस कारण सभी प्रकार की सब्जियों के दाम बेहद तेजी से बढ़े थे। हालांकि पिछले दो दिन से हर रोज 20-25 गाड़ियां आ रही हैं, जिससे सब्जियों के दाम में फिर गिरावट आई है।

सब्जियों के दाम प्रति किलो में

सब्जियां थोक चिल्हर : टमाटर 105-110-120-140,   करेला 30-40-50 ,  मुनगा 25-30-40-50 , फूलगोभी 35-40-50-60 , पत्तागोभी 14-15 25-30 , भिंडी 2030-40 , कोचई 30-3540-45 , कुम्हड़ा 10 20 , कुंदरू 10 20-30 ,  परवल 15-20 30-40 , खीरा 10-20 , गाजर 20-35-40 ,  लौकी 10-15 20-25 ,  बैंगन 15-20 25-30 ,  हरी मिर्च 100 120-140 , हरा धनिया 80-90 120-140