Home » realme C53 Review: कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स, डिस्प्ले का भी जवाब नहीं
टेक न्यूज़

realme C53 Review: कम बजट में मिलेंगे शानदार फीचर्स, डिस्प्ले का भी जवाब नहीं

realme ने अपने C सीरीज का एक नया स्मार्टफोन, realme C53 का लॉन्च किया है। इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले और 90Hz Refresh Rate मिलता है। फोन के डिजाइन में भी सिर्फ उपलब्ध कंटेंट को हल्के में डिस्प्ले किया जाता है। realme C53 में कोई खास टॉप-नॉच नहीं है।
realme ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप बजट रेंज में कोई स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो realme C53 आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। लेकिन इसे खरीदने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है। आज हम अपने रिव्यू में आपको फोन के डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम आपको अपने फैसले के बारे में भी बताएंगे।

डिजाइन और डिस्प्ले-

जब भी हम कोई स्मार्टफोन देखते हैं तो सबसे पहले उसके डिजाइन पर बात करते हैं। realme C53 का डिजाइन आपको काफी अच्छा मिलने वाला है। इसके बैक पैनल को कंपनी ने काफी सोच-समझकर डिजाइन किया है। बैक पैनल आपको ग्लोसी फिनिश के साथ मिलता है। हालांकि बैक पैनल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। आमतौर पर ‘C’ सीरीज के ज्यादातर स्मार्टफोन के बैक पैनल को इसी तरीके से डिजाइन किया जाता है। साइड्स को भी कंपनी ने काफी सोच समझकर डिजाइन किया है। यही वजह है कि कहीं पर भी आपको ये महसूस नहीं होगा कि फोन हाथों से स्लिप हो रहा है। ऐसे में डिजाइन के लिहाज से ये काफी बेहतर ऑप्शन साबित होने वाला है।

realme C53 में 6.74 Inch Display दिया जाता है जो 90Hz Refresh Rate के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में आपको Mini Capsule भी मिलता है। हालांकि इसके डिस्प्ले को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता है। इस फोन के डिस्प्ले में थोड़ी ब्राइटनेस की कमी नजर आएगी। लेकिन लगातार कोई वीडियो या मूवी देखने के बाद आपको आंखों में इरिटेशन नहीं होगी।

परफॉर्मेंस-

हाई-ग्राफिक्स गेमिंग करने में तो आपको जरूर थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन मल्टी टास्किंग और सोशल मीडिया स्क्रॉल करने में इस फोन के परफॉर्मेंस से कोई शिकायत नहीं होगी। अगर आप गेमिंग भी करेंगे तो कहीं पर भी आपको हीटिग ईशू का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं जिसकी परफॉर्मेंस अच्छी हो और बजट भी कम हो तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

कैमरा-

realme C53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया जाता है। अगर आप बेहतरीन कैमरे वाला कोई स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बिल्कुल नहीं है। डेली यूज के लिए नॉर्मल कैमरे वाला फोन सर्च कर रहे हैं तो इसे जरूर अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही वीडियो शूट करते समय भी आपको थोड़ा हैंगिंग ईशू का सामना करना पड़ सकता है। Night Mode भी आपको बहुत अच्छा नहीं मिलने वाला है। इस फोन के कैमरा में कलर्स काफी डल नजर आते हैं। साथ ही शार्पनेस की भी कमी देखी जाती है। हालांकि दिन के समय आपको फिर भी अच्छी तस्वीर मिल सकती है, लेकिन रात में तो ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है।

बैटरी-

बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो realme C53 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। क्योंकि इस फोन में आपको आसानी से एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप मिल जाता है। साथ ही ये फोन काफी तेज चार्ज भी हो जाता है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये फोन आसानी से पूरा दिन चलता है। गेमिंग में ज्यादा बैटरी नहीं जाती है। इस लिहाज से बैटरी बैकअप को लेकर हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है।

कीमत-

realme C53 (6GB+64GB) खरीदने के लिए आपको 10,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 9,999 रुपए देने होंगे।

हमारा फैसला-

हमारे फैसले में हम इतना ही कहना चाहते हैं कि कम कीमत में अगर आप कोई अच्छा स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो ये इसे खरीद सकते हैं, लेकिन ये एक 4G Smartphone है तो अब ये आपको तय करना है कि आप 4G Smartphone खरीदना चाहते हैं या नहीं।