Home » दो युवकों का अपहरण कर होटल में की मारपीट, फिरौती भी मांगा, 4 किडनैपर गिरफ्तार
दुर्ग-भिलाई

दो युवकों का अपहरण कर होटल में की मारपीट, फिरौती भी मांगा, 4 किडनैपर गिरफ्तार

दुर्ग। प्रदेश में दुबई गैंग सक्रिय है। महादेव एवं अन्ना रेड्डी एप के संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और दीपक नेपाली के गुर्गों ने दो लोगों का अपहरण कर आनलाइन सट्टे में हुए घाटे को वसूलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चारों गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने दुबई में बैठे तीन लोगों सहित अन्य के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।

दरअसल 22 जुलाई की दरम्यानी रात धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा को फोन लगाया था। थाना प्रभारी को इस बात की सूचना दी थी कि पुत्र योगेश साहू और उनका दोस्त सन्नी सिन्हा को कुछ लोगों ने भोपाल से बंधक बनाकर भिलाई ले आए हैं और भिलाई के किसी होटल में रखे हैं। उनके साथ मारपीट की जा रही है, वहीं फिरौती की रकम की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। किडनैपर्स से लड़के को जान-माल का नुकसान न हो इसलिए बेहद गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसीसीयू प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग कई टीम बनाए गए। पुलिस के आने की भनक किडनैपर्स को भी हो गई थी और वे मौके से भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस की टीम ने सारी रात सर्च आॅपरेशन चलाया और 4 किडनैपर्स शाहरूख खान उर्फ आशु, चंद्रेश वर्मा उर्फ पप्पू, राहुल सिन्हा, आकाश साहनी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल व मोटर साइकिल जब्त किया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Search

Archives