Home » रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब जनरल बोगी में 20 रुपये में मिलेगा भोजन
देश

रेल यात्रियों को बड़ी राहत: अब जनरल बोगी में 20 रुपये में मिलेगा भोजन

ट्रेनों के जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना, स्नैक्स और खाने का कॉम्बो पैक और पेयजल सस्ती दर पर मिलेगा। उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए पौष्टिक इकोनॉमी भोजन उपलब्ध कराने का सिलसिला शुरू हो गया है।

यह सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से लखनऊ, वाराणसी कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, अयोध्या कैंट, जौनपुर और शाहगंज स्टेशनों पर मुहैया कराई जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल ने बताया कि रेलयात्रियों को सफाई से तैयार पौष्टिक इकोनॉमी भोजन की शुरुआत हो गई। इकोनॉमी भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए इसकी नियमित निगरानी हो रही है।

20 रुपये में सात पूड़ी, 50 में पूरा खाना

उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 20 रुपए में सात पूड़ियां और आलू की सूखी सब्जी-अचार होगा। 50 रुपए में दक्षिण भारतीय चावल या राजमा, छोले-चावल या खिचड़ी या कुलचे, छोले-भटूरे या पाव भाजी या मसाला डोसा है।