ENT Updates: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर खूब खबरों में छाई हुई हैं। लंबे अरसे के बाद अदाकारा फिल्मों की दुनियां में अपना कदम रखने जा रही हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने अपना दर्द हल्का करते हुए बताया कि आखिर क्यों इतनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने के बाद भी उनका करियर फ्लॉप हो गया। साथ ही उन्होंने कई बड़े राज से पर्दा भी उठाया है। आइए जानते हैं –
इसलिए फ्लॉप रहा अमीषा पटेल का करियर
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए हैं। कहो ना प्यार है जैसी सक्सेसफुल मूवी से करियर की शुरुआत करके अदाकारा को गदर मिल गई। इसके बावजूद भी वो बुलंदियों पर न जा सकीं। सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि ‘बिल्कुल मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि गदर फिल्म मेरे लिए गेम चेंजर थी, भारत की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म ने मुझे काफी पॉपुलैरिटी भी दिलाई। इससे मुझे अच्छा एक्सपीरियंस भी मिला मगर इतनी कम उम्र में मुझे मां के रूप में देखना लोगों को हैरान करता था।’
फिल्म गदर को बताया गैमचेंजर
अपनी बात को आगे रखते हुए अमीषा ने बताया कि हर चीज के दो पहलू होते हैं। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ फिल्म ने हमारी एक्टिंग ने जो बेंचमार्क सेट किया वो इतना ऊंचा था कि लोग मुझसे इससे ज्यादा की उम्मीद करने लगे। इसका नतीजा ये हुआ कि उसके बाद जितनी भी फिल्म मैंने बनाई इसमें हमराज, भूल भुलैया, और रेस 2 जैसी फिल्मों मैं मेरे किरदाद को उतनी सराहना नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। वहीं लोगों के दो फिल्मों के बीच कंपेरिजन करने के चलते मेरा करियर सफलता की ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच सका।’’
फैंस कर रहे हैं दूसरे पार्ट का इंतजार
आपको बता दें कि लंबे ब्रेक के बाद अमीषा पटेल गदर 2 से दोबारा फिल्मों में केमबैक करने जा रही हैं। ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसे लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म इस बार भारत और पाकिस्तान के 1971 वाले भीषण युद्ध को रीक्रिएट किया जायेगा।