Home » यशोदा सुपर बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
छत्तीसगढ़

यशोदा सुपर बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा स्थित यशोदा सुपर बाजार के नाम से संचलित दुकान में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई। घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। यशोदा सुपर बाजार के संचालक ने बताया कि रात में करीब ढाई बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है। पुलिस ने खुद अग्निशमन के लिए बजरंग पावर सहित आसपास के सयंत्र को फोन कर बुलाया। जब तक गाड़ी पहुंचती दुकान में रखे सारे सामान जल चुके थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत है दुकान में आग की जानकारी दुकान के सामने से गुजरने वाले लोगो ने दे दी, अन्यथा दुकान से लगी हुई राईस मिल भी इसकी चपेट में आ जाती। इस आगजनी में दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है आगजनी की इस घटना में दुकान मालिक का 25 से 30 लाख का नुकसान हुआ है।