Home » DSLR यह बेस्ट कैमरा क्वालिटी Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन में, कितने कीमत में मचाया धमाल
टेक न्यूज़

DSLR यह बेस्ट कैमरा क्वालिटी Vivo के इस शानदार स्मार्टफोन में, कितने कीमत में मचाया धमाल

Vivo Y36 New Smartphone: अगर आप भी DSLR से बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीर खींचने के शौकीन हैं तो यह विवो का स्मार्टफोन आपकी इच्छाओं पर खरा उतरने को तैयार हो चुका है | इस फोन के जरिए खींची गई फोटो को लोग बोलेंगे क्या क्वालिटी है इतने कीमत में लावा जवाब फोटो खींचने वाला यह कौन है |

ऐसे में अगर आप एक कैमरा फोन अपने लिए खरीदना चाहते हैं| तो शायद आपके सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा | विवो स्मार्टफोन द्वारा लांच किया गया मिडरेंड बजट में जब फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | अगर आप 5G नेटवर्क सपोर्ट वाला फोन देखना चाहते हैं तो आप कोई और विकल्प पर चयन कर सकते हैं |

तो चलिए आइए जाने इस Vivo Y36 New Smartphone फोन के भीतर मिलने वाली शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की पूरी जानकारी..

Vivo Y36 New Smartphone कीमत और वेरिएंट

विवो कंपनी द्वारा पिछले वर्ष लांच किए गए इस धाकड़ Vivo Y36 New Smartphone की कीमत देखें तो 8GB रैम और 128GB इंटरनल में वेरिएंट की कीमत लगभग ₹16980 की रेंज में आते हैं | इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन वाइब्रेंट गोल्ड और मीटियोर ब्लैक कलर विकल्प में देखने को मिल जाता है | इसे आप अमेज़न ई-कॉमर्स वेबसाइट या फ्लिपकार्ट फ्लिपकार्ट के जरिए अपना बना सकते हैं |

क्या होंगे Vivo Y36 New Smartphone फोन के फीचर्स जाने

  • विवो कंपनी द्वारा लांच किए गए इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.64-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है |
  • जो आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगा |
  • इस फोन के अंदर प्रोसेसर के तौर पर आपको Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम सपोर्ट देखने को मिलेगा |
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस हैंडसेट में एंड्राइड 12 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है |
  • वही इस मोबाइल में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी विकल्प देखने को मिलता है |

शानदार कैमरा फीचर्स

विवो कंपनी के स्मार्टफोन कैमरा के लिए काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं| ऐसे में इस फोन के अंदर आपको डबल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का बुके लेंस मिलता है |

इसके अतिरिक्त वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली शानदार तस्वीर के चेक करने के लिए कंपनी द्वारा 16MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है | वही इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी क्षमता को बढ़ाई जा सकती है |

बैटरी बैकअप फीचर्स

अगर हम इस फोन में दी जाने वाली शानदार बैटरी पैक की बात करें तो आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है | फोन के बॉक्स में यूएसबी टाइप सी केबल के साथ कंपनी द्वारा 44w वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा सपोर्ट दी गई है | सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है |